मुख्य पृष्ठ » खाद्य फसल » लौकी » लौकी के पौधे तैयार करने का सबसे सरल तरीका

लौकी के पौधे तैयार करने का सबसे सरल तरीका

लौकी के पौधे तैयार करने का सबसे सरल तरीका : नमस्कार किसान भाइयों, यहाँ हम बताने वाले है कि लौकी के पौधे कैसे उगाएं। आपने इंटरनेट पर लौकी के पौधे उगाने की ढेर सारी जानकारी पढ़ें होंगे लेकिन आज जो हम आपको बताने जा रहे हैं दिखाने जा रहे हैं वो आपको कहीं पर नहीं मिलेगा। यदि आप इस विधि का प्रयोग करते हैं तो आपके जो लौकी और तोरई कद्दू के बीज हैं उनको 100% उगा सकते हैं और अपने पौधों की पहले रोपाई करके अच्छी आमदनी ले सकते हैं। तो यहाँ बताये गए तरीके को ध्यान से पढ़ें जिससे आप पूरी जानकारी अच्छे से समझ जाएं और आप इस विधि का प्रयोग करके और लौकी के पौधों को पहले ऊगा सकें। तो चलिए शुरू करते हैं।

lauki-ke-paudhe-kaise-lagaen

लौकी के पौधे तैयार करने का सबसे सरल तरीका

पहले हम जो मिट्टी लेते हैं मिट्टी में 50% कंपोस्ट खाद और 50% मिट्टी ले लेते हैं और उस को आपस में आराम से मिला लेते हैं और मिलाने के बाद हम कुछ गिलास ले लेते हैं जो प्लास्टिक या फाइबर की कोई हो सकते हैं और उनमें आधे आधे गिलास में मिट्टी डाल देते हैं और उसके बाद जो हमको बीज लगाना है उन बीजों को हम उसमें लगाएंगे। इसके लिए हमें कुछ अच्छी क्वालिटी के हाइब्रिड बीज लेने हैं।

अब हम जो गिलास में आधा आधा गिलास मिटटी भरी है उसमें 2-2 बीजों की रोपाई कर देते हैं दोनों बीजों का इसलिए चुनाव करते हैं क्योंकि कभी-कभी ऐसा होता है कि एक भी का जवाब नहीं होता है यदि हम दो बीजों की रोपाई करेंगे तो दोनों में से एक भी आसानी से उग जाएगा और बाद में उसमें हम मिट्टी ऊपर से थोड़ी डाल देते हैं और उसको थोड़ा टाइट दबा देते हैं जिससे कि बाद में जब हम गिलास से मिट्टी निकाले तो आसानी से निकल सके और आराम से इसमें भर दीजिए और 2-2 बीज लगा कर के रख दीजिए।

रखने के बाद आपको करना क्या है कि यदि आप की मिट्टी नम है तो उसमें आपको अतिरिक्त पानी बहुत ज्यादा देने की जरूरत नहीं है। यदि नमी नहीं है तो आप उसमें थोड़ा पानी अधिक बढ़ा दीजिए क्योंकि यदि पानी बाद में कम पड़ जाएगा तो जमाव होने में परेशानी होगी और इस प्रकार से आप पूरे गिलासों में पानी भर दीजिए और उनको ऐसे स्थानों पर रखना है, जहां पर तापमान गर्म रहे। जैसा कि कुछ मुर्गी वाले फार्म होते हैं वहां पर या आप भट्टी लगा कर के और हाइलोजन लगा कर के उन स्थानों पर आप अपने गिलास जो पहले से तैयार कर रखे हैं उनको रख दीजिए। इस प्रकार आप 8 से 10 दिन तक उस में टेंपरेचर बनाए रखें और 8 से 10 दिन के बाद आप यहां पर देख रहे होंगे कि पौधे उग चुके हैं

लौकी के पौधे की रोपाई कैसे करें ?

हमने दो-दो पौधों की रोपाई करेंगे क्योंकि मौसम थोड़ा ज्यादा ठंडा था तो इसलिए अभी कुछ पौधों में अगर एक पौधा सूख चुका है और कुछ में दो-दो उगाए होंगे। अब हम इनको रोपाई कर सकते हैं। लौकी की पौधे लगाने के लिए हम गमलों में इस्तेमाल कर सकते हैं और चाहे तो हम खेत में अपने लगा सकते हैं। जहां आप उचित समझें यदि आप गमले में प्रयोग करना चाहते हैं तो थोड़ा बड़ा गमला लेना है क्योंकि लौकी तरोई की जड़ें काफी लंबी दूरी तक जाती है तो छोटे गमले में आप उतना अच्छा लाभ नहीं ले पाएंगे और वैसे इस को सीधे मिट्टी में लगाना थोड़ा बेहतर है। इस प्रकार से आप यहां पर देखेंगे कि जो ने पौधे तैयार किए थे वह आसानी से 8 से 10 दिन के अंतर पर ही उग चुके हैं और अब इनको हम रोपाई कर देते हैं

यहां पर ध्यान देना है कि जब हम गिलास सताए तो पहले जो नीचे से गिलास है उसको फाड़ दे और पढ़ने के बाद थोड़ा दबाव पर देंगे तो आसानी से यह निकल आएगा और इसको जो है छोटा सा गड्ढा बनाकर के या आप गमले में प्रयोग करना चाहते हैं तो गमले में बीच की थोड़ी मिट्टी हटा दीजिए और वहां पर आप रख दीजिए और चारो तरफ से आपको मिट्टी दबा देनी है जिससे कि यह जो पौधे की मिट्टी है वो टाइट रहे हैं और यह फूटे नहीं। क्योंकि यदि टूट जाएगी तो अभी नाजुक पौधे होने के कारण जो है इसमें नुकसान होने की ज्यादा संभावना रहती हैं।

यदि आप सीधे मिट्टी में रोपाई कर रहे हैं तो चारों तरफ थोड़ी-थोड़ी मिट्टी दबा दें जिससे कि आसानी से यह पौधा आपका उग सके और बाद में इसमें थोड़ा पानी भी डाल देना है। अगर पहले से ही मिट्टी गीली है या नमी है तो यहां पर पानी भी नहीं प्रयोग करना हैं। अगर 1-2 बाद नमी कम लगें तब थोड़ा पानी हम डाल सकते है।

लौकी के पौधे तैयार करने का सबसे सरल तरीका हमारे सभी किसान भाइयों के लिए उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें शेयर कर सकते है। आप लौकी के पौधे कैसे उगाते है ? नीचे कमेंट बॉक्स में शेयर करके हमारे अन्य किसान भाइयों की मदद कर सकते है। खेती किसानी से सम्बंधित ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिए गूगल पर achchikheti.com लिखकर इस वेबसाइट पर आ सकते है। धन्यवाद ! जय जवान – जय किसान।

खेती किसानी से सम्बंधित समस्या या सुझाव यहाँ लिखें