घर पर मशरूम की खेती कैसे करें : बहुत से किसानों को मशरूम की खेती करने का तरीका पता नहीं होता है जिसके कारण इसकी खेती नहीं कर पाते है। मशरूम की खेती करना बहुत ही आसान है इसे आप घर के कमरे में शुरू करके हर महीने लाखो रूपए कमा सकते है। क्योकि बाजार में इसकी भारी मांग होती है एवं कीमत भी अधिक होती है मशरूम की इतनी मांग होती है कि आपको बेचने के लिए बाजार जाना नहीं पड़ेगा। अगर आप भी जानना चाहते है घर पर मशरूम की खेती कैसे करते है तो इस आर्टिकल के अंत तक अवलोकन जरूर करे।
जैसा की आप सभी लोगो ने सुना होगा कई लोग सरकारी नौकरी छोड़कर खेती करते है क्योकि खेती में सबसे ज्यादा कमाई होती है। बस आपको खेती करने का सही तरीका पता होना चाहिए अगर आपके पास कृषि योग्य जमीन नहीं है फिर भी मशरूम की खेती आसानी से कर सकते है। इसकी खेती करने में ज्यादा खर्चा भी नहीं आता है। और ना ही मजदूर की जरूरत पड़ती है। इसकी बीज भी आसानी से बाजार में मिल जाते है। तो आइये ज्यादा समय नहीं लेते है और घर पर मशरूम की खेती कैसे करते है इसके बारे में पूरी जानकारी बताते है।
घर पर मशरूम की खेती कैसे करें ?
अगर आप घर पर मशरूम की खेती करना चाहते है तो बीज के बुवाई के बाद कमरे के सभी खिड़की दरवाजा पूरी तरह से बंद करना होगा क्योकि सूर्य की रोशनी से मशरूम का पौधा नुकसान होते है। मशरूम की खेती किसी भी मौसम कर सकते है लेकिन मशरूम खेती करने के लिए कमरे का तापमान अधिक नहीं होना चाहिए। तो चलिए मशरूम की खेती करने की पूरी विधि को विस्तार से बताते है।
कमरे में मशरूम की खेती करने का तरीका
- सबसे पहले मशरूम की खेती करने के लिए धान या गेहूं का भूसा को पानी भिगोकर कम्पोस्ट बनाना होगा इसे बनाने में लगभग 15 से 20 दिन समय लगते है।
- इसके बाद भूसा के कम्पोस्ट में बीज डालना है फिर पालीथीन में भरकर अच्छे से बाँध लेना है ताकि हवा बाहर ना निकल सके।
- इसके बाद कमरे में लकड़ी की जाली बनाकर रख देना है बीज के बुवाई के बाद कमरे का तापमान अधिक नहीं होना चाहिए एवं कमरे के अंदर सूर्य की रोशनी नहीं पड़ना चाहिए इससे पौधा नुकसान होते है।
- फिर बीज बुवाई के 45 दिनों बाद मशरूम पूरी तरह से तैयार हो जायेगा जिसे काटकर बेच सकते है।
- इस प्रकार आप घर के कमरे में मशरूम की खेती कर सकते है और हर महीने लाखो रूपए कमा सकते है।
मशरूम की खेती के लाभ
- मशरूम की बीज बाजार में 80 से 90 रूपए प्रति किलोग्राम आसानी से मिल जाते है।
- मशरूम पोषक तत्व से भरपूर होते है छोटे बड़े सभी लोग बड़े ही सौख खाते है एवं मशरूम काफी स्वादिष्ट भी होते है।
- मशरूम की इतनी मांग है कि आपको बेचने के लिए बाजार जाना नहीं पड़ेगा कई रेस्टोरेंट या होटल वाले घर से ही खरीद कर ले जायेंगे।
- मशरूम की खेती करने में ज्यादा खर्चा भी नहीं आता यदि आप 10 by 10 के कमरे में इसकी खेती करते है तो 10 से 15 हजार रूपए का खर्चा आता है।
- मशरूम की ज्यादा मांग होने के कारण इसकी कीमत भी अधिक होती है इसमें विटामिन डी की मात्रा अधिक होते है इससे शरीर के लिए काफी फायदेमंद होते है।
- इसे करने के लिए ज्यादा मजदूर की जरूरत नहीं पड़ती है अगर घर में दो सदस्य है तो आसानी से कर सकते है।
- मशरूम की खेती करने के लिए ज्यादा जमीन की आवश्यकता नहीं पड़ती है और ना ही ज्यादा पैसा खर्चा आता है इसलिए गरीब परिवार भी मशरूम की खेती आसानी से कर सकते है।
सारांश :
घर पर मशरूम की खेती करने के लिए सबसे पहले धान या गेहूं के भूसा एकत्र कर लेना है इसके बाद भूसा को पानी में भिगोकर अच्छे से साफ कर लेना है यदि भूसा में कीड़ा है तो कीटनाशक डालकर कीटाणु रहित कर लेना है फिर भूसा में मशरूम की बीज मिलाकर पॉलीथिन में भरकर अच्छे से बाँध लेना है ताकि हवा बाहर ना निकल सके इसके कमरे में लकड़ी की जाली बनाकर बीज को रख देना है फिर कमरा के सभी खिड़की दरवाजे बंद कर देना है क्योकि सूर्य के प्रकाश मशरूम के पौधे नुकसान होते है इस प्रकार घर में मशरूम की खेती कर सकते है।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
अगर आप 10 by 10 के कमरा में मशरूम की खेती करते है तो 10 हजार से लेकर 15 हजार तक खर्चा आता है।
मशरूम की बीज 80 रूपए से लेकर 90 रूपए किलो में आसानी से बाजार में मिल जाते है या इसकी वेबसाइट को ओपन करके मशरूम की बीज ऑनलाइन खरीद सकते है।
मशरूम के बीज बुवाई के लगभग 45 दिनों बाद कटाई के लिए तैयार हो जाते है।
घर पर मशरूम की खेती कैसे करें , इसकी सभी प्रक्रिया को यहाँ पर स्टेप by स्टेप बताया गया है अगर आपने इस आर्टिकल का अंत तक अवलोकन किया है। तो आपको घर में मशरूम की खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी। अगर जानकारी समझ नहीं आ रहे है तो कमेंट करके पूछ सकते है।
इसी प्रकार हम आप लोगो को इस वेबसाइट में ऐसे ही नई – नई कृषि तकनीक बताते रहेंगे ताकि आप लोगो को लाभ मिल सके। अगर यह जानकारी अच्छा लगे तो शेयर जरूर करे ताकि सभी लोग मशरूम की खेती करने का तरीका जान सके धन्यवाद।