मुख्य पृष्ठ » खाद्य फसल » गर्मियों में मिर्च की खेती कैसे करें

गर्मियों में मिर्च की खेती कैसे करें

गर्मियों में मिर्च की खेती कैसे करें : जैसा की आप सभी जानते है हरा मिर्च हर घर में प्रतिदिन इस्तेमाल होता है इसके बिना कोई भी सब्जी में स्वाद नहीं आता है। इसलिए गर्मी के मौसम में हरा मिर्च की कीमत अधिक होते है लेकिन अधिकांश किसानों को गर्मी में हरा मिर्च की खेती कैसे करते है पता नहीं होता है। गर्मी में मिर्च की खेती करना बहुत ही आसान होता है क्योकि धूप अधिक होने के कारण बीमारी कम आते है। और कमाई भी अधिक होते है अगर आप भी गर्मी में हरा मिर्च की खेती करने का तरीका जानना चाहते है तो इस आर्टिकल के अंत तक अवलोकन जरूर करे।

अगर आपके पास कृषि योग्य जमीन ज्यादा नहीं है फिर भी बाड़ी में मिर्च की खेती करके लाखो रूपए कमा सकते है। क्योकि मिर्च की बाजार में इतनी माँग है कि हरा या सूखा किसी प्रकार से बेच सकते है। किसी अन्य फसल के मुकाबले मिर्च बहुत जल्दी फल लगते है। बस आपको मिर्च की खेती करने का सही तरीका पता होना चाहिए। एवं सही बीज का चयन करना होगा। तो आइये ज्यादा समय नहीं लेते है और गर्मी के मौसम में हरा मिर्च की खेती कैसे करते है इसकी पूरी विधि बताते है।

garmiyo-me-mirch-ki-kheti-kaise-kare

गर्मियों में मिर्च की खेती कैसे करें ?

हरा मिर्च की खेती करने का सही समय

  • हरा मिर्च खेती साल में 3 बार किया जा सकता है।
  • अगर आप गर्मी के मौसम में मिर्च की खेती करना चाहते है तो फरवरी मार्च में बीज की बुवाई करना चाहिए।
  • अगर आप वर्षा ऋतु में मिर्च की खेती करना चाहते है तो जून जुलाई में बीज की बुवाई करना चाहिए।
  • इसके बाद आप सितम्बर अक्टूबर के महीने में बीज बुवाई कर सकते है।
  • इसके बाद बीज बुवाई के 4-5 सप्ताह बाद पौधा रोपाई के लिए तैयार हो जाते है।

मिर्च के पौधा का रोपाई करने का तरीका

  • मिर्च के रोपाई से पहले खेत की 3 बार जुताई कर लेना है।
  • मिर्च के रोपाई के समय कतार की दुरी 60 सेंटीमीटर होना चाहिए एवं पौधों के बीच की दुरी 40-45 सेंटीमीटर की दुरी होना चाहिए।
  • अगर आप गर्मियों के मौसम में मिर्च रोपाई कर रहे है तो शाम के समय पौधा लगाना चाहिए।
  • मिर्च लगाने वाले जमीन को ऐसा बनाना चाहिए की सिंचाई के बाद पानी ज्यादा ना रुके इससे पौधे में फंगस होते है।
  • गर्मी के मौसम में 5-7 दिनों के अंतराल में सिंचाई करना चाहिए और समय समय पर निराई गुड़ाई करना आवश्यक होते है।

खरपतवार नियंत्रण के उपाय

  • खरपतवार नियंत्रण के लिए मिर्च के रोपाई से ठीक पहले ऑक्सीफ्लोरफेन दवा को खेत के अनुसार छिड़काव करने से कई प्रकार के रोग नहीं आते है।

मिर्च में लगने वाले रोग

  • मूल ग्रंथि रोग
  • आद्र गलन रोग
  • छाछया रोग
  • श्यामवर्ण रोग
  • जीवाणुधब्बा रोग
  • पर्णकुंचन रोग

सारांश :

गर्मियों में हरा मिर्च की खेती करने के लिए सबसे पहले मिर्च के बीज उगाना होगा फिर 4-5 सप्ताह बाद मिर्च का पौधा तैयार हो जायेगा। इसके बाद खेत की 3 बार जुताई कर लेना है फिर 60 सेंटीमीटर की दुरी में पौधा की रोपाई करना होगा यदि आप गर्मी के मौसम में मिर्च की खेती कर रहे है तो लगातार 5-7 दिनों के अंतराल में सिंचाई करना होगा एवं खरपतवार नियंत्रण के लिए रोपाई से पहले ऑक्सीफ्लोरफेन दवा का खेत में छिड़काव करे इस प्रकार आप गर्मी के मौसम में हरा मिर्च की खेती कर सकते है।

गर्मियों में टमाटर की खेती कैसे करें

2023 में गेहूं का क्या रेट है

किस महीने में कौन सी सब्जी उगाई जाती है

मार्च-अप्रैल में कौन सी सब्जी लगाएं अच्छी कमाई के लिए

रबी की फसल क्या है ये कब बोई जाती है

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

मिर्च के पौधा रोपाई के लिए कितने दिन में तैयार हो जाते है ?

मिर्च के बीज बुवाई के 4-5 सप्ताह बाद रोपाई के लिए तैयार हो जाते है रोपाई के समय पौधा को 60 सेंटीमीटर की दुरी लगाना चाहिए।

मिर्च की सिंचाई कितने दिनों में करना चाहिए ?

अगर आप गर्मी के मौसम में मिर्च के रोपाई कर रहे है तो शाम को करना चाहिए और मिर्च की सिंचाई 5-7 दिनों के अंतराल में करना चाहिए।

गर्मी के मौसम में कौन सा मिर्च लगाना चाहिए ?

गर्मी के मौसम में हाइब्रिड का मिर्च लगाना चाहिए इसमें फल ज्यादा लगते है एवं फल बड़े बड़े भी होते है इसकी बीज आसानी से बाजार में मिल जाते है।

गर्मियों में मिर्च की खेती कैसे करें , इसके बारे में यहाँ पर विस्तार से बताया गया है अगर आपने इस आर्टिकल का अंत तक अवलोकन किया है। तो गर्मी के मौसम में मिर्ची की खेती कैसे करते है पता चल गया होगा यदि जानकारी समझ नहीं आ रहे है तो कमेंट करके पूछ सकते है।

इसी प्रकार हम आप लोगो को इस वेबसाइट में ऐसे ही नई – नई कृषि तकनीक बताते रहेंगे ताकि आप लोगो को लाभ मिल सके। यह जानकारी सभी किसानों के लिए महत्वपूर्ण है इसे शेयर जरूर करे अगर आप ऐसे ही आधुनिक खेती करने के बारे में पहले जानकारी पाना चाहते है। तो गूगल के सर्च बॉक्स में www.achchikheti.com सर्च करके देख सकते है धन्यवाद।

खेती किसानी से सम्बंधित समस्या या सुझाव यहाँ लिखें