फरवरी और मार्च के महीने में कौन सी सब्जी लगाए : नमस्कार किसान भाइयों, यदि आप सब्जियों की खेती करते हैं और फरवरी या मार्च में सब्जियां लगाने की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपके लिए खास जानकारी होने वाला है क्योंकि आज हम इस पोस्ट में आपको बताने जा रहे हैं कि किन किन सब्जियों की खेती है फरवरी और मार्च में कर सकते हैं। किन सब्जियों को हम लगा सकते हैं और कौन सी अच्छी वेरायटी की सब्जियां हैं इसके बारे में आपको हम इस पोस्ट में बताने वाले हैं तो चलिए शुरू करते है।
फरवरी और मार्च के महीने में कौन सी सब्जी लगाए
हमारे अधिकांश किसान भाई जानना चाहते है कि फरवरी और मार्च में किन किन सब्जियों को लगा सकते हैं ? तो फरवरी और मार्च के महीने में टमाटर लगा सकते हैं। पतली वाली मिर्च है उसको लगा सकते है। इसके साथ लगा सकते हैं तोरई भी लगा सकते हैं। इसके साथ-साथ आप कद्दू लगा सकते हैं और पालक की भी बुवाई कर सकते हैं। इसके अलावा इन सब्जियों के अतिरिक्त आप करेला भी लगा सकते हैं और करेले के साथ-साथ अरबी भी लगा सकते हैं। आप ककड़ी की बुवाई कर सकते हैं। इसके साथ साथ खीरा भी लगा सकते हैं और खरबूजे और तरबूज की भी बुवाई कर सकते हैं। यदि आप इन फसलों की बुवाई करते हैं तो आपको इनसे अच्छी इनकम मिल जाएगी और आप इसकी अच्छी प्रजातियों को लगा करके अच्छी कमाई कर सकते हैं।
किसान भाइयों आप केवल अपने लिए सब्जियों की खेती करते हैं तो बेहतर होगा कि देसी किस्मों का चुनाव करें क्योंकि देसी किस्म बहुत अच्छी मानी जाती। यदि आप सब्जी उगाकर करके बेचते हैं यानि व्यापार करते हैं तो आप हाइब्रिड किस्म का चुनाव कर सकते हैं। हाइब्रिड किस्में देसी किस्मों के अपेक्षा अधिक उत्पादन दे देते हैं। इसलिए आप यदि इसकी बिक्री करते हैं तो हाइब्रिड किस्म का चुनाव करें।
अगर आप हाइब्रिड किस्म का चुनाव कर रहे हैं और उसमें एक अच्छी कंपनी का बीज है उसका नाम है न्यू जींस कंपनी। और न्यू जींस कंपनी जो है नित्या नाम से बनाते हैं। बीजों में लौकी की है और इसके साथ-साथ भी वह भी नित्या के नाम से बनाती है और भिंडी भी के नाम से बनाती है और हम इस प्रजाति का चुनाव टमाटर में कर सकते हैं। जिससे हमको बहुत अच्छा उत्पादन मिल सकता है। इसका इस्तेमाल अधिकतर किसान भाई करते है। आपकी सुविधा के लिए इन हाईब्रीड बीजों को खरीदने के लिए नीचे लिंक दे दिया है। आप अमेज़न से ऑनलाइन आर्डर कर सकते है –
फरवरी और मार्च में लगाने के लिए सब्जियों की हाइब्रिड बीज
हाइब्रिड टमाटर | यहाँ क्लिक करें |
हाइब्रिड लौकी | यहाँ क्लिक करें |
हाइब्रिड तोरई | यहाँ क्लिक करें |
हाइब्रिड मिर्ची | यहाँ क्लिक करें |
हाइब्रिड करेला | यहाँ क्लिक करें |
हाइब्रिड भिंडी | यहाँ क्लिक करें |
हाइब्रिड कद्दू | यहाँ क्लिक करें |
हाइब्रिड खीरा | यहाँ क्लिक करें |
फरवरी और मार्च के महीने में कौन सी सब्जी लगाए इसकी पूरी जानकारी हमने यहाँ बताया है। ये जानकारी हमारे सभी खेती किसानी करने वाले किसान भाइयों के लिए उपयोगी है। अगर आप भी सब्जियों की खेती करते है तब आप कौन सी सब्जी लगाते है नीचे कमेंट बॉक्स में अपना अनुभव शेयर कर सकते है। इससे हमारे अन्य किसान भाइयों को भी मदद मिलेगी। अच्छी और उन्नत खेती की जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट achchikheti.com पर विजिट करते रहे। धन्यवाद। जय जवान – जय किसान !