मुख्य पृष्ठ » खाद्य फसल » धान » 1 एकड़ खेत में कितना यूरिया डालना चाहिए

1 एकड़ खेत में कितना यूरिया डालना चाहिए

1 एकड़ खेत में कितना यूरिया डालना चाहिए : बहुत से किसानों को फसल में कितना खाद डालते है पता नहीं होता है जिसकी वजह से फसल जल्दी तैयार नहीं हो होते है। एवं कई प्रकार के रोग आना शुरू हो जाते है जिससे बार बार कीटनाशक का छिड़काव करना पड़ता है। अगर आप सही समय में सही मात्रा में खाद डालते है तो फसल जल्दी तैयार होते है एवं पैदावार की अधिक होता है। अगर आप भी जानना चाहते है 1 एकड़ खेत में कितना खाद डालना चाहिए तो इस आर्टिकल के अंत तक अवलोकन जरूर करे।

कई किसान फसल को जल्दी तैयार करने के लिए रोपाई से पहले अधिक मात्रा में खाद डालते है लेकिन ऐसा करने से फसल में तनाछेदक बीमारी आ जाते है। इसके अलावा अधिक मात्रा में यूरिया डालने पर भूरा माहो आने खतरा होता है जो फसल को भारी नुकसान करते है। इसलिए सभी किसान को मात्रा से अधिक खाद नहीं डालना चाहिए इससे खेत की उपजाऊ कम होती है। तो आइये ज्यादा समय नहीं लेते है और खेत में कितना यूरिया डालना चाहिए इसके बारे में विस्तार से बताते है।

1-ekad-khet-me-kitna-urea-dalna-chahiye

1 एकड़ खेत में कितना यूरिया डालना चाहिए ?

धान रोपाई के 1 सप्ताह बाद

  • धान रोपाई के 1 सप्ताह बाद 35 किलोग्राम यूरिया एवं 1 बोरी डीएपी खाद मिलाकर डालना चाहिए यदि डीएपी नहीं है तो 2 बोरी सिंगल सुपर फॉस्फेट यूरिया में मिलाकर डाल सकते है इसके साथ ही खेत में खाद डालते समय पानी कम रखना चाहिए ताकि खाद जल्दी असर कर सके एवं धान के जड़ को ऑक्सीजन मिल सके फिर धान के कंसे निकलने तक कोई भी खाद नहीं डालना चाहिए है।

धान के कंसे निकलने के समय

  • धान के कल्ले निकलने के बाद प्रति एकड़ 45 किलोग्राम यूरिया में जिंक मिलाकर डालना चाहिए क्योकि जिंक के कमी से धान में खैरा रोग होना शुरू हो जाते है जो धान को बहुत नुकसान पहुंचता है इसलिए जिंक डालना आवश्यक होता एवं पैदावार भी अधिक होता है।

धान के बाली निकलने के समय

  • जब धान के बाली निकलने शुरू हो जाते है तब प्रति एकड़ 45 किलोग्राम यूरिया में पोटाश मिलाकर डालने से बाली बड़े आते है इसके अलावा रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है इस प्रकार 1 एकड़ खेत में 125 किलोग्राम यूरिया एवं 50 किलोग्राम डीएपी और 40 किलोग्राम पोटाश डालना चाहिए जरूरत के अनुसार जिंक का उपयोग करना चाहिए।

सारांश :

1 एकड़ खेत में कितना यूरिया डालते है जानने के लिए धान के रोपाई के एक सप्ताह बाद 35 किलोग्राम यूरिया एवं 1 बोरी डीएपी खाद मिलाकर डालना चाहिए फिर धान के कल्ले निकलने के समय 45 किलोग्राम यूरिया एवं जरूरत के अनुसार जिन्क मिलाकर डालना चाहिए इसके बाद धान के बाली निकलने के समय 45 किलोग्राम यूरिया एवं 40 किलोग्राम पोटाश मिलकर छिड़काव करना चाहिए इससे पैदावार अच्छी होती है और फसल में रोग कम आते है।

धान की खेती कैसे करें उन्नत आधुनिक खेती

रबी की फसल क्या है ये कब बोई जाती है

धान में खरपतवार नियंत्रण कैसे करें खरपतवार नाशक दवा

धान में लगने वाले प्रमुख रोग एवं नियंत्रण के उपाय

धान में तना छेदक और पत्ता लपेटक रोग का सरल उपचार

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

धान रोपाई के समय कितना खाद डालना चाहिए ?

धान रोपाई के 1 सप्ताह बाद 35 किलोग्राम यूरिया एवं 1 बोरी डीएपी मिलाकर डालना चाहिए यदि डीएपी नहीं है तो सिंगल सुपर फास्फेट का इस्तेमाल कर सकते है।

धान में पोटाश कब डालना चाहिए ?

धान में जब बाली निकलना शुरू हो जाते है एक एकड़ खेत में 40 किलोग्राम पोटाश एवं 45 किलोग्राम यूरिया का छिड़काव करना चाहिए इससे पैदावार अधिक होता है।

एक एकड़ में कितना डीएपी डालना चाहिए ?

1 एकड़ धान के फसल में 1 बोरी डीएपी डालना चाहिए यानि 50 किलोग्राम डीएपी डालना आवश्यक होता है।

1 एकड़ खेत में कितना यूरिया डालना चाहिए , इसकी पूरी जानकारी को यहाँ पर स्टेप by स्टेप बताया गया है अगर आपने इस आर्टिकल का पूरा अवलोकन किया है। तो पता चल गया होगा की 1 एकड़ में कितना यूरिया डालना चाहिए अगर जानकारी ठीक से समझ नहीं आ रहे है तो कमेंट करके पूछ सकते है।

इसी प्रकार हम आप लोगो को इस वेबसाइट में ऐसे ही नई – नई कृषि तकनीक बताते रहेंगे ताकि आप लोगो कृषि कार्य करने में मदद मिल सके। और अधिक फसल उपजा सके अगर यह आर्टिकल पसंद आये तो शेयर जरूर करे धन्यवाद।

खेती किसानी से सम्बंधित समस्या या सुझाव यहाँ लिखें